Viral Video: भूखे मगरमच्छ ने किया अपने ही साथी मगरमच्छ का काम तमाम, देखें हैरान कर देना वाला ये Video

srashti
Published on:

Viral Video: मगरमच्छों को दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में गिना जाता है. जो न सिर्फ जमीन पर खतरनाक होते हैं, बल्कि पानी में भी खतरनाक हो जाते हैं। इनकी ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शेर भी इनके इलाके में घुसने से पहले सौ बार सोचता है. मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. ये देखकर आप हैरान रह जाएंगे।


मगरमच्छ के खूंखार और क्रूर स्वभाव का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बड़ा मगरमच्छ एक छोटे मगरमच्छ को भी खा जाता है, यानी उसकी अपनी प्रजाति भी उनसे सुरक्षित नहीं है। अब देखिए ये खतरनाक वीडियो जहां एक भूखा मगरमच्छ अपने ही साथी को मार डालता है. उसने ऐसा शिकार किया कि आप हैरान रह जाएंगे।

वीडियो में आप एक मगरमच्छ का तैरता हुआ जबड़ा देख सकते हैं, उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह मर चुका है, लेकिन कुछ सेकेंड बाद एक बड़ा जिंदा मगरमच्छ नजर आता है. जैसे-जैसे क्लिप थोड़ा आगे बढ़ती है तो साफ हो जाता है कि एक मगरमच्छ ने दूसरे मगरमच्छ का शिकार किया है. इस दृश्य को देखने के बाद एक बात तो तय है कि पहले का शिकार दूसरे ने किया है।

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स दिए जा रहे हैं।