इंदौर जिले में जारी है ‘विकास यात्राएं’, आमजन समर्थन के साथ शासन को दे रहे धन्यवाद

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : जिले में आज तीसरे दिन भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिले में हर विधानसभा वार निकाली जा रही विकास यात्राओं को आमजन का अपार समर्थन मिल रहा है। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। कहीं रांगोली तो कहीं पुष्प वर्षा से स्वागत हो रहा है। विकास में सहयोग देने वालों का भी विशेष रूप से सम्मान किया जा रहा है।

इंदौर शहर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने वाले स्वच्छता मित्र तथा दीदीयों का जगह-जगह सम्मान हो रहा है। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का पूजन भी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास में सहयोग देने वाले कार्यकर्ता भी सम्मानित हो रहे हैं। जिले में आज यात्रा के प्रति अपार उत्साह देखा गया। जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यात्रा में शामिल होकर यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति की। इन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

दूसरी ओर हितग्राही संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन संवाद कार्यक्रमों में ऐसे हितग्राही जिन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिला है वे आम नागरिकों को बता रहे हैं कि उन्हें योजना में क्या मिला, कैसे मिला, कैसे उपयोग किया और जीवन में कैसा बदलाव आया। वे अपने सफलता की कहानी आमजन के सामने रख रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं कि वे भी शासकीय योजनाओं का लाभ उठाए। यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जा रहा है। यात्राएं आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ जारी रही।