राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक को गांव में घुसना महंगा पढ़ गया। बता दें कि, ग्रामीणों ने एक युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह पूरा मामल राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना माथनीया गांव का बताया जा रहा है, युवक रात में गांव में घुसा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को 4 घंटे तक खंभे से रस्सी से बांधकर रखा और उसकी पिटाई करदी।
पुलिस कार्रवाई:
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने वीडियो के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इतना ही नहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।