चैंपियंस के बस में सवार होते ही शुरू हुआ विक्ट्री मार्च, फैंस ने किया ज़ोरदार स्वागत

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई में आज खिताब जीतकर लौटी टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ है। फैंस का जनसैलाब भारतीय टीम के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही सड़क पर उतर आया। अब टीम इंडिया का विक्ट्री मार्च शुरू हो गया है। खुली बस में सवार होकर टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। जहां BCCI द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।

मानो पूरा मुबंई सड़कों पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए उतर चुका है। क्रिकेट फैंस का जनसैलाब नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक उमड़ पड़ा है। वानखेड़े स्टेडियम में आज बीसीसीआई खिलाड़ियों का सम्मान करेगी। आपको बता दें की आज सुबह ही टीम इंडिया नई दिल्ली पहुंची थी और वहां खिलाडियों ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। इसके बाद मुंबई में आज भारी बारिश के बावजूद भी मानो पूरी मुंबई ही चैंपियंस के स्वागत के लिए पहुँच गई है।