इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में पुनः शुरू हुई जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के निर्देश पर प्रिंसेस स्टेट व साकार रियाल कॉलोनी के काॅलोनाइजर्स को तत्काल नोटिस भेजे गए।
जनसुनवाई के दौरान भूमाफिया काॅलोनाइजर महेंद्र जैन अरूण डागरिया, अतुल सुराणा के खिलाफ पीड़ित शिकायत करने पहुंचे थे, उनका कहना था कि बरसो बाद भी काॅलोनी में विकास नही हुआ।
पीड़ितों का आरोप के दौरान डबल रजिस्ट्री के मामले सामने आए जिसमे काॅलोनाजर पर गाडर्न की जमीन पर प्लाॅट काटने के आरोप है। इस बात की जानकरी कलेक्टर मनीष सिंह ने जांच एडीएम अभय बेड़ेकर को दी और बोले एक माह का समय काॅलोनाईजर के पास है यदि पीड़ितों को राहत दी तो ठीक वरना जेल जाएंगे आरोपी काॅलोनाईजर।