इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा संपत्ती संबंधी अपराधो नकबजनी चोरी के प्रकरणों में आरोपियो की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उप आयुक्त श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना को नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस थाना खजराना पर फरियादी ने रिपोर्ट लिखाई थी की मेरे घर से लोहे की अलमारी में रखे 42 लाख रुपये इमरान, रितेश ठाकूर, फुरकान चुराकर ले गये है। उक्त पर से थाना खजराना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमे दो आरोपी रितेश व फुरकान को गिरफ्तार कर आरोपीयान से 3552000 रुपये नगद बरामद कर उक्त आरोपीयान को जेल में निरुद्ध किया गया था।
आरोपी इमरान घटना दिनांक से ही फरार था जिसे आज गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गया मशरूका 50000 रुपये नगद बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।