बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का निधन, इस एक्ट्रेस की बदल दी थी किस्मत

Share on:

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर एक दुखद भरी खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने शनिवार शाम मुंबई में अंतिम सांस ली। कुलजीत पाल के मैनेजर उनके निधन की पुष्टि की है।

कुलजीत पाल पहले फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने एक्ट्रेस रेखा को फिल्म में ब्रेक दिया था, लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। कुलजीत पाल की प्रार्थना सभा 29 जून की शाम पांच से छह बजे के बीच आयोजित की जाएगी। कुलजीत पाल ने ‘अर्थ’, ‘आज’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’ और ‘आशियाना’ जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।

Also Read – पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रद्द हुई कई ट्रेनें

एक्टर के निधन के बारे में सुनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। कुलजीत को दिल का दौरा पड़ा था। वे कुछ समय से बीमार थे। इनकी बेटी अनु पाल भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही है। इन्हें फिल्म ‘आज’ में मौका मिला था। कुलजीत पाल ने कई बेहतरीन फिल्मों बनाई हैं। अपने फिल्मी करियर में कुलजीत ने अर्थ, आज, परमात्मा, वासना, दो शिकारी और आशियाना जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।