पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रद्द हुई कई ट्रेनें

ashish_ghamasan
Published on:

बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में ट्रेन हादसा हुआ है। रविवार सुबह करीब 4 बजे ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसके बाद 12 बोगियां बेपटरी हो गईं। टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन न सिर्फ पटरी से उतर गए, बल्कि पलट भी गए। घटना में एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हादसे के चलते कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं हैं।

जानकारी के मुताबिक, आद्रा रेलवे स्टेशन के पास खाली खड़ी मालगाड़ी को दूसरी चलती मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे के कारण आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है और कितने हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बांकुरा का यह रेल हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए।

Also Read – CM शिवराज का लाडली बहनों को एक और तोहफा, इस तरह मिलेगा पांच हजार रुपये जीतने का मौका

घटना ओंदा स्टेशन पर हुई। मालगाड़ियों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में चलती मालगाड़ी का ड्राइवर जख्मी हो गया। मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण इंजन दूसरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ड्राइवरों को बचाया। फिलहाल, रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।