Yusuf Husain : बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Yusuf Husain) का शुक्रवार को निधन हो गया है। इस बात की जानकारी डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, युसूफ, हंसल मेहता (Hansal Mehta) के ससुर थे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया है कि कैसे उन्होंने डायरेक्टर की मदद की थी। बता दें मनोज बाजपेयी ने भी यूसुफ हुसैन को याद किया है।
https://twitter.com/mehtahansal/status/1454205559628972037
हंसल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे, मैं परेशानी में था। फिल्मकार के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है। अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक साइन करके मुझे दिया। शाहिद पूरी हो गई. ऐसे थे यूसुफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।’
बता दें युसूफ (Yusuf Husain) ने अपने एक्टिंग करियर में विवाह, धूम 2, दिल चाहता है, रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था।