Janhvi-Ananya से भी बेहद ज्यादा खूबसूरत है वरुण धवन की भतीजी Anjini, कमाल के डांस से लुटा सबका दिल, देखें वायरल वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की (Varun Dhawan) एक बेहद सुंदर भतीजी भी हैं, और जबसे अभिनेता की शादी हुई है तभी से अंजिनी निरंतर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल वरुण की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं कि उनकी हर तस्वीर और हर वीडियो अब लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। अभी हाल में अंजिनी धवन का एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। इस लगातार वायरल हो रहें वीडियो में अंजिनी धवन ने ब्लैक कलर की ब्रालेट और शॉर्ट्स ड्रेस पहन रखी हैं, जिसके साथ वो कमाल का डांस दिखाती नजर आ रही हैं। अंजिनी धवन का सनसनीखेज डांस देख शर्तिया तौर पर आप भी Janhvi -Ananya की बोल्ड अदाएं और हॉट जलवे तक भूल जाएंगे।

एक्ट्रेस कैटरीना के सांग पर मटकाई कमर!

वरुण की भतीजी 23 वर्षीय अंजिनी धवन (Anjini Dhawan Video) ने ब्लैक कलर के बोल्ड आउटफिट में बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के गाने ख्वाब देखे पर खूब शानदार डांस किया है। अंजिनी किसी डांस स्टूडियो में हैं और वह दो अन्य दूसरी लड़कियों के साथ बिल्कुल प्रोफेशनल्स की तरह जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। अंजिनी ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के डांस मूव्स को हूबहू कॉपी किया है। अंजिनी के इस वीडियो को देख नेटीजन्स वरुण धवन की भतीजी पर एक बार फिर से फ़िदा हुए जा रहे हैं।

Also Read – मौसम में एक बार फिर देखने को मिलेगा परिवर्तन, अगले 3 दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अंजिनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही जमकर प्रशंसा

Varun Dhawan Niece Anjini Dhawan Dance On Katrina Kaif Song Khwab Dekhe  From Race Watch Video | Anjini Dhawan Video: वरुण धवन की भतीजी पर चढ़ा डांस  का खुमार, मारे ऐसे लटके-झटके,

वरुण की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan Instagram) का बोल्ड डांस वीडियो जमकर वायरल होने के बाद लोग उनकी काफी जमकर तारीफें कर रहे हैं। अंजिनी धवन के वीडियो को देख कोई उनके डांस मूव्स की जमकर तारीफ़ हो रही है, तो कोई उनके इस अवतार को हॉट बता रहा है। जिसे देखते ही देखते अंजिनी धवन का वीडियो चारों ओर वायरल होने लग गया है। आपको बता दें, अंजिनी धवन को लेकर ऐसी खबरें हैं कि वह शीघ्र ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय में अंजिनी सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हो गई हैं।