Valentine Week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक (valentines week) शुरू हो चुका है। ये वीक सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता हैं। इस पूरे वीक में कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं। दरअसल, प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है। प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।
आपको बता दे, आज वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है यानी रोज डे। जैसा की आप सभी जानते हैं वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आज हम आपको वैलेंटाइन वीक की लिस्ट के साथ कैसे प्यार का इजहार करना है वो बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है –
Also Read – Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी की रस्में हुई शुरू, हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल
Valentine Week List –
7 फरवरी – रोज डे
8 फरवरी – प्रपोज डे
9 फरवरी – चॉकलेट डे
10 फरवरी – टेडी डे
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
12 फरवरी – हग डे
13 फरवरी – किस डे
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे
आज रोज डे पर (Rose day) ऐसे करें प्यार का इजहार –
रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं जिससे आप प्यार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए आपको जिससे भी प्यार है, उसे आज के दिन गुलाब देना ना भूलें। दरअसल, गुलाब के अलग-अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें।
Also Read – 7th Pay Commission : 90 हजार तक बढ़ जाएगा कर्मचारियों का वेतन, जानें किस दिन से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी