PM मोदी के जन्मदिन पर फिर बनेगा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड! अब तक 1 करोड़ लोगों को लगा टिका

Mohit
Published on:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से उनके लिए ढेर सारी बधाइयां आ रही है. वहीं, कई राज्यों में बीजेपी उनके जन्मदिन का जश्न भी मना रही है. दूसरी ओर बीजेपी ने आज इस ख़ास अवसर पर दो करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य बनाया है. इसी बीच खबर आ रही है कि दोपहर 1.35 बजे तक एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है. यह चौथी बार है जब भारत में एक करोड़ से अधिक लोगों के वैक्सीन लगी है. माना जा रहा है कि आज देश नया रिकॉर्ड बनाएगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु को प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें.