Indore Vaccination : मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 17, 2021

इंदौर (Indore Vaccination 3.0) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज से प्रदेश भर में वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में इंदौर जिले में भी शुक्रवार 17 सितंबर से वैक्सीनेशन महाअभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हुआ।

इस महाअभियान का शुभारंभ गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया। मंत्री द्वय ने अभय प्रशाल स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर महाअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक श्री रमेश मेंदौला एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने आयीं सुश्री ऐश्वर्या सोनी को मंत्री डॉ मिश्रा ने स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी और जिलेवासियों को जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाने का अनुरोध किया। मंत्री डॉ मिश्रा ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। तत्पश्चात उन्होंने रीगल चौराहे स्थित टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और टीका लगवाने आए नागरिकों की हौसला अफजाई भी की।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इंदौर पुनः एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और शत-प्रतिशत नागरिकों को दूसरा डोज लगवा कर फिर देश में प्रथम आएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि जिन भी नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं और कोरोना से खुद को सुरक्षा चक्र प्रदान करें।