बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, दो वाहन सीज

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 16, 2025

नैनीताल। 14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग, सशस्त्र हमला और जान से मारने की धमकी दी। इस हिंसक घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।


घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं दो वाहन सीज किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना बेतालघाट में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1.दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल(28 वर्ष) निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर।
2.यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर।
3.वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) निवासी लखनपुर, रामनगर
4.रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5.प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6.पंकज पपोला (29 वर्ष) निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

पुलिस की ओर से बताया गया कि चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।