उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, नदी में गिरा टैम्पू, 10 से ज्यादा की मौत, कई घायल

Shivani Rathore
Published on:

Breaking News : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आए रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है जहां उनके उचित इलाज के निर्देश जारी किये गए है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो में कुल 26 लोग सवार थे, जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ है, जहां अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरा टैम्पू अलकनंदा नदी में जा गिरा. फिलहाल मौके पर बाकी लोगों की तलाशी जारी है. रेस्क्यू और बचाव कार्य भी किया जा रहा है ताकि नदी में बहे बाकी लोगों का पता लगाया जा सके.