चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड HC का बड़ा फैसला! लगी रोक हटाई, रखी ये शर्तें

Mohit
Published on:

नैनीताल: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, हाई कोर्ट द्वारा आज यानी गुरुवार को चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटा दिया है. अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में हाई कोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ यह रोक हटा दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा पर रोक 28 जून को हाई कोर्ट ने लगाई थी. जिसे हटाने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिशें कर रही थी और सुप्रीम कोर्ट तक गई थी. पिछले दिनों सरकार के सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापिस लेने के बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हो सकी और आज गुरुवार को हाई कोर्ट ने यात्रा के लिए रास्ता साफ कर दिया.

वहीं हाई कोर्ट ने चार धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की इजाजत दी है. इसके अलावा कोर्ट ने हर भक्त यात्री की कोविड निगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा है.