उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम आए और चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. वह जहां भी जाती है चर्चा उनके साथ साथ चलती है. घर से बाहर निकलते ही उर्फी के अनगिनत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बिना घर से बाहर आए सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. उर्फी ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फूलों की रानी दिखाई दे रही हैं.
अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी (Urfi) जब भी बाहर निकलती है तो फैंस से घिर जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को दीवाना बना दिया है. उर्फी ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह गुलाब की पंखुड़ियों से घिरी हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बॉडी को भी पंखुड़ियों से ढक रखा है. ऊपर से गिरते हुए फूलों के बीच उर्फी (Urfi) अप्सरा दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में गुलाब का इमोजी भी लगाया है.
Must Read- चोरी हो गया है पैन कार्ड? तुरंत करें यह काम, वरना हो सकती है मुसीबत
जबसे उर्फी (Urfi) ने ये वीडियो शेयर किया है फैंस के साथ सेलिब्रिटी भी उन पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. रिद्धिमा पंडित और जीनल जोशी ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किए हैं. रिद्धिमा ने लिखा बहुत अच्छा. वहीं जीनल ने कमेंट करते हुए उन्हें अमेरिकन ब्यूटी बताया. फैंस भी उर्फी की वीडियो पर जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो किसी का कहना है कि यह सिर्फ उर्फी ही कर सकती हैं.
View this post on Instagram
अपने बेबाक बयानों और रिवीलिंग आउटफिट के चलते सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी (Urfi) के लाखों दीवाने हैं और उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. पैपराजी भी उन्हें कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.