UPSC Engineering Services Exam 2023 : यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आज 14 सितंबर से शुरू आवेदन

Share on:

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (UPSC ESE) 2023 का नोटिफिकेशन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जारी कर दिया है। आज, 14 सितंबर 2022 से यूपीएससी ईएसई के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read-BSF Head Constable Vacancy 2022 : 1312 हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती हेतु BSF भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि

04 अक्टूबर 2022 यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है। यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक या स्टेज-I परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

Also Read-हिंदी दिवस पर बोले अमित शाह, ‘राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है’

आवश्यक योग्यताएं

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (UPSC ESE) 2023 के इच्छुक उम्‍मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद जनरेट हुए लॉग इन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉग इन करें और ईएसई 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरें। संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें। उसके बाद पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।