UP: योगी मंत्रीमंडल का विस्तार, NDA सहयोगियों के 2 और बीजेपी के 2 विधायकों को मिली जगह

Share on:

लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ है। योगी कैबिनेट में हाल में ही शामिल हई आरएलडी, सुभासपा के विधायकों को जगह मिली है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अनिल कुमार ने ने मंत्री पद की शपथ लिए है। कैबिनेट विस्तार में भाजपा ने के तरफ से 2 विधायक दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा मंत्रीमंडल में शामिल हुए है।

आपको बता दें भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में एक बार फिर वापसी हो रही है. वहीं हाल ही में शामिल आरएलडी को उपहार मिला है। भाजपा की बात करें तो सुनील शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट रिकॉर्ड अंतर से जीती है. शामिल किए गए है।

यूपी कैबिनेट के इस विस्तार को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है । माना जाता है कि आरएलडी और ओपी राजभर का यूपी की राजनीति में बड़ा चेहरा माना जाता है। इस कदम से बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव पर वोट की गणित सुलझाने में लगी है। हालांकि इंडिया गठबंधन को ओपी राजभर के एनडीए में आने से बड़ा झटका लगा है।