यूपी : हरदोई में दर्दनाक हादसा, हाइवे किनारे स्थित झोपड़ी पर ट्रक के पलटने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

sandeep
Published on:

हरदोई जिले में बालू रेती से भरा ट्रक तेज रफतार से जा रहा था। तभी अचानक से ट्रक पलटी मार गया। जिसमें एक हि परिवार के 8 लोग चपेट में आ गये और मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहा से फरार हो गया। मरने वालों में घर आई पुत्री व दामाद के साथ नाती भी शामिल है। इस दर्दनाक हादसे में पुरे शहर के नागरिको में कोहराम मच गया है। वहां उपस्थित नागरिको ने पुलिस प्रशासन को सुचना दि पुलिस दल मौके पर पहुंचकर ट्रक को जेसीबी के द्वारा हटवाया और शवों को बहार निकाला गया है।

बताया गया की यह जनजाति अपना जीवन यापन करने के लिए हाइवे सड़क किनारे रहता था। यह परिवार सुबह अपने काम पर जाता और शाम को अपनी झोपड़ी में रहता था। तभी बुधवार तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक इस झोपड़ी के ऊपर पलट गया। इस घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। तभी बालू लदे ट्रक के नीचे दब गए।

एस आई जितेन्द्र पाल और रामलाल सोनकर ने बताया कि हमें वहां के नागरिको के द्वारा सुचना मिली थी। तब हम वहां उपस्थित हुए और क्रेन को मंगवाकर मलवा को हटवाया गया है। शव को निकालकर एम्बुलेंस के जरीय अस्पताल पहुचाया गया, जहां डॉक्टर ने 8 शवों को मृत घोषित कर दिया। हम ट्रक चालक व मालीक की तलाश कर रहे है और इनके प्रती कानुनी कार्यवाही कि जायेगी।