बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने पर छीन ली जाएगीं संपत्ति, CM ने सौपा प्रस्ताव

लखनऊ: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है और अपने राज्य के विकास के लिए निरंतर नई- नई योजनाओ कानूनों का भी निर्माण करती है. ऐसे में एक बार फिर यूपी में योगी सरकार ने राज्य के बुजुर्गो के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए एक नए कानून का निर्माण करने जा रही है।
बता दें कि यूपी सरकार के इस नए कानून के अनुसार अब बुढ़ापे माँ बाप की सेवा न करने वाले बच्चो से उनकी संपत्ति छीन ली जाएगी, इतना ही नहीं इस कानून के तहत अब बुढ़ापे में बुजर्ग माँ बाप के साथ रह रहे रिश्तेदार या बच्चे बच्चे उनकी देखभाल नहीं करते है उन्हें भी घर से निकाल दिया जायेगा।
उत्तरप्रदेश में बुजुर्ग माता-पिता के लिए बनाये जा रहे इस कानून के लिए यूपी cm योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन (UPSLC) को प्रस्ताव सौंप दिया है। CM योगी द्वारा सौपे इस प्रस्ताव में लिखा है कि-अगर कोई बुजुर्ग यह शिकायत करता है कि उसके बच्चे उसकी देखभाल नहीं करते हैं तो मां-बाप की ओर से अपने बच्चे को दी गई संपत्ति की रजिस्ट्री व दानपत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर अगर कोई बच्चा या रिश्तेदार बुजुर्गों के घर में उनके साथ रहता है और उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। उनकी देखभाल नहीं करता है तो उन्हें भी घर से निकाल दिया जाएगा।
संबंधित खबरें -
जानकारी के अनुसार यूपी इस कानून के लिए प्रस्ताव इसलिए लाया गया है क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह भी देखा गया है कि बच्चे प्रॉपर्टी के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं और माता-पिता को रहने के लिए एक छोटा सा हिस्सा दे देते हैं। इसलिए बुजुर्गों के बेहतर जीवन यापन के लिए यह कानून बेहद जरूरी है।