चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश, DMET UP ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट NEET PG 2022 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें और काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें।
Also Read-राजस्थान में जारी सियासी संकट, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में ‘दिग्गी राजा’ की एंट्री
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया नोटिस
UP NEET Counselling 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर इस संबंध में एक विस्तृत नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स की जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर दोपहर 2 बजे समाप्त हो जाएगी।
ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां एक नया पेज खुलेगा, यहां पूछी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें। देय शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। अपनी च्वाइस लॉक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आखिर में भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें।