ब्लैक फंगस पर UP सरकार का एक्शन, टीम 12 का किया गठन!

Share on:

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस ने हमला करना शुरू कर दिया है. यहां हर दिन ब्लैक फंगस के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव और उपचार की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस संक्रमण से निपटे के लिए सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोसिस (सीएएम) प्रबंधन टीम का गठन किया है.

सीएम योगी ने कहा कि “कोविड संक्रमण के मुक्त हो जाने के बाद कुछ लोगों में ‘ब्लैक फंगस’ की बीमारी के मामले प्रकाश में आए हैं, इसे ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए.”

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि “सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में भारत सरकार और चिकित्सा संस्थानों से आवश्यक समन्वय किए जाए. उन्होंने कहा कि “ब्लैक फंगस’ के कारणों, बचाव के उपायों तथा उपचार के सम्बन्ध में परामर्श जारी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए.”