गोरखपुर: यूपी में होने वाले अगले चरण के चुनाव में भाग्य आजमाने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए प्रतीक चिन्हों का आवंटन आज बुधवार की दोपहर 3 बजे बाद से कर दिया जाएगा। इन प्रतीक चिन्हों में गुब्बारा, चूड़ियां और बैटरी टार्च से लेकर मोतियों का हार तक शामिल है।
वैसे अधिकारियों के मुताबिक इस बार के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों हेतु 197 प्रतीक चिन्ह उपलब्ध है और प्रत्येक को चिन्ह चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज बुधवार को दोपहर बाद नाम वापसी के बाद से चिन्ह देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और इसके बाद से ही चुनाव प्रचार में भी तेजी आ जाएगी।
पार्टियों के निर्धारित है –
बता दें कि राजनीतिक पार्टियों के प्रतीक चिन्ह निर्धारित होते है लेकिन जो बगैर पार्टी के बैनर अर्थात निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में भाग्य आजमाते है उन्हें अपने प्रचार प्रसार के लिए तथा जनता से वोट करने की अपील करने के लिए चुनाव चिन्ह की जरूरत होती है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि निर्दलीय उम्मीदवारों को चिन्ह पंसद करने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को निर्धारित समय में ही चिन्ह चुनना होंगे। यदि पंसद किया हुआ चिन्ह किसी ओर को आवंटित कर दिया जाता है तो दो अन्य विकल्प में से ही निर्दलीय प्रत्याशी को अपने लिए प्रतीक चिन्ह चुनना होगा।
हरी मिर्च, अंगूर और खंबा तक भी –
निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए कुल 197 प्रतीक चिन्ह होंगे और इनमें से ही तीन विकल्प में से एक को चुनना होगा। अधिकारियों के अनुसार इन चिन्हों में एयर कंडीशनर, अलमारी, हेलीकॉप्टर, मोतियों का हार, कैरम बोर्ड, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चारपाई, कप और प्लेट के साथ ही हरी मिर्च, अंगूर और बिजली का खंबा भी शामिल है।