आनंद गोष्ठी संस्था का पृथ्वी दिवस पर अनोखा आयोजन, हवन और रंगोली सजाकर किया पृथ्वी माता का किया पूजन

mukti_gupta
Published on:

संस्था “आनन्द गोष्ठी” के संरक्षक गोविन्द मालू ने बताया कि आज 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस पर संस्था द्वारा प्रति वर्ष पृथ्वी दिवस पर यह आयोजन किया जाता है। यह छटा वर्ष है।इसी तारतम्य में सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों व घरों में गायत्री मंत्र और अथर्ववेद के चार मन्त्रों ॐ इन्द्राय स्वाहा,ॐ प्रजापतये स्वाहा, ॐ अग्नये स्वाहा, ॐ सोमाय स्वाहा से सूर्यास्त के पूर्व हवन किया तथा संध्याकाल में घी का दीपक तुलसी जी के समीप प्रज्वलित किया। साथ ही इस अवसर पर सामूहिक संकल्प दोहराया कि “हे धरती माँ जो कुछ भी तुमसे लूँगा उतना ही तुझे वापस करूँगा, तेरी जीवनी शक्ति – सहन शक्ति पर कभी आघात नहीं करूँगा।

मौनी बाबा आश्रम गायत्री नगर पर महंत रुक्मणी देवीजी के सान्निध्य में भी पृथ्वी दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया।

इस अभियान के तहत, शहर को 11 क्षेत्रों में बांट कर मोबाइल और सोशल मीडिया पर ऐसा आग्रह कर प्रचार किया गया था।151 स्थानों पर यह आयोजन हुआ। मंत्रोच्चार के साथ हवन पंडित रामचन्द्र शर्मा वैदिक ने फेसबुक लाइव किया। मुख्य आयोजन “पूर्णोदय” बृजेश्वरी में गोविन्द मालू और ऊष्मा मालू के नेतृत्व में किया गया।सभी ने अक्षय तृतीया पर धरती की सम्पदा को अक्षुण्ण बनाए रखने का भी संकल्प लिया।

Also Read : राहुल गांधी ने खाली किया 19 साल पुराना सरकारी आवास, अधिकारी को चाबी सौंप भावुक होते हुए कहीं ये बात

समिति के सर्वश्री शिवप्रकाश अजमेरा, डी. एन. तिवारी, अमित विजयवर्गीय,संजय चंडक, केदार हेड़ा,अंशुल पंडित, आदर्श सचान, रचना गुप्ता, मंजू चतुर्वेदी,मंजू कुशवाह, अनिता व्यास, रश्मि गुप्ता,बबिता सोलंकी, राजेन्द्र असावा, लक्ष्मीकांत बंग,अंकित चोपड़ा, गोलू रघुवंशी,शैलेन्द्र राठौर, विपिन तिवारी, धनंजय गुंजाल, नितिन पाटीदार, राधिकेश सराफ,भानु शर्मा, दिनेश गर्ग, सुनील वर्मा,विपुल गोयल,अंकित दवे,सुनील पुरोहित,अमित –सुमित झा ने अपने अपने घरों व क्षेत्रों में भी हवन,पूजन व दीप प्रज्जवलित कर पृथ्वी माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर संकल्प लिया गया।