MP News: प्यार के किस्से आपने कई सुने होंगे आए दिन मीडिया के माध्यम से प्यार से जुड़ी मामले चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, जो अपने पार्टनर के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे मास्टर की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पत्नी की याद में अपनी पूरी जमा पूंजी को मंदिर बनवाने में खर्च कर दिया है।
दरअसल, इन दिनों छतरपुर के एक रिटायर्ड शिक्षक काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं बीपी चंसोरिया नाम के यहां व्यक्ति बुंदेलखंड में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे जो कि हाल ही में रिटायर हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी की याद में राधा कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया है, जो कि आम जनता के लिए 29 मई के बाद में खोल दिया जाएगा। इस मंदिर को बनवाने में डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आया है, जो कि काफी आलीशान और खूबसूरत बना हुआ है।
जिसमें संगमरमर से नक्काशी की गई है इतना ही नहीं इस मंदिर को बनाने में 6 साल से ज्यादा का समय लग गया है। वहीं इस मंदिर निर्माण के बारे में बीपी चंसोरिया बताते हैं कि 2016 में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। ऐसे में उन्होंने मंदिर बनवाने का संकल्प लिया और उसके बाद से ही उन्होंने कार्य शुरू कर दिया था, जो कि अब पूरा हो चुका है। अपनी पत्नी की याद में शिक्षक का यह निर्णय पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि इस मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा के साथ राधा जी के मित्र ललिता और विशाखा की भी प्रतिमाएं विराजमान की गई है। राधा कृष्ण को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में शिक्षक में अपनी पत्नी के प्यार में इस मंदिर का निर्माण करवाया है। इतना ही नहीं शिक्षक कहते हैं कि शादी के बाद अपना पार्टनर के साथ होने वाला प्यार हमेशा जीवित रहता है।
इस मंदिर के माध्यम से उनका प्यार हमेशा जीवित रहेगा प्यार के खातिर शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल बना दिया था, जो कि आज सात अजूबों में शुमार होने के साथ ही प्यार के सबसे बड़ी निशानी कहलाता है। ऐसे में मध्यप्रदेश के छतरपुर के बीपी चंसोरिया भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।