इंदौर में ‘जल का संवर्धन’ अभियान में जन सहभागिता की अनूठी पहल

Shivani Rathore
Published on:
Indore News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष पहल पर प्रदेशभर में जल संवर्धन के तहत आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान इन्दौर संभाग के समस्त जिलों में प्रभावी तरीके से संचालित हो रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्थित तालाब, बावड़ी, पोखर, नदियों और अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है। वहीं व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी भी की जा रही है।
संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में इन्दौर संभाग के समस्त जिलों में सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान के तहत मैदानी स्तर पर व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होकर 16 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अभियान का समापन होना प्रस्तावित है। जल संरक्षण के इस अभियान के तहत जिला स्तर पर प्रमुख जल स्रोतों के संरक्षण और उनके सौन्दर्गीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए व्यापक जन जागरण और जन सहभागिता के साथ जल स्रोतों का संरक्षण और वर्षाकाल में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य होना है। संभागायुक्त श्री सिंह के दिशा निर्देशानुसार संभाग के जिलों में जल स्त्रोतों, हाइवेज, प्रमुख मार्गों सहित पहाड़ियों में क्लस्टर प्लांटेशन किया जाना है। सभी जिलों में पौधारोपण हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
संभागायुक्त के मार्गदर्शन में सभी जिलों में जल और पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक कार्ययोजना के साथ कार्य किया जा रहा है। संभाग के प्रत्येक जिलों में जन जागरण रैलीयों, कलश यात्राएं, नुक्कड सभाएं, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन वातावरण निर्माण का कार्य कर रहा है। वहीं सामूहिक श्रमदान से तालाब, बावड़ी, पोखर, नदियों और अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार हेतु सामूहिक प्रयास किये जा रहे है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवीगण, युवा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण जादि पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे है।
कलेक्टर इन्दौर आशीष सिंह के निर्देशन में जिले में जल संरक्षण और संर्वधन के लिए जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत गहरीकरण और जीर्णोद्धार के कार्यों को समाजसेवी, दानदाता और ग्रामीणों का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है। ग्राम सनावदिया में एक समाजसेवी श्री गिरीश अग्रवाल तालाब को गहरा करने और जीर्णोद्धार के लिए भागीरथी प्रयास कर रहे है। अकेले ही उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से गाँव के पूरे तालाब को गहरा करने का जिम्मा अपने ऊपर लिया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल संरक्षण को जन अभियान बनाने की दिशा में सभी संगठनों संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की है एवं कहा कि जिले में अभियान में अच्छा योगदान करने वाले नागरिकों एवं संस्थाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। ग्राम पंचायत के उपयंत्री श्री श्याम सुंदरानी ने बताया कि गहरीकरण पाल सुधारीकरण में किए गए कार्य का अनुमानित व्यय लगभग 5 लाख रुपए है।
गहरीकरण से तालाब में चार हजार घन मीटर पानी भर सकेगा। ग्राम सनावदिया के रहने वाले पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री रवि रावलिया ने बताया कि श्री अग्रवाल पंचायत के लिए हमेशा से सहयोग करते रहे हैं। चार वर्ष पूर्व भी इनके द्वारा नाले का चौड़ीकरण एवं चेक डेम निर्माण का कार्य स्वयं के व्यय से किया गया था। जिले में इसी तरह के चल रहे एक अभियान अंतर्गत तालाबों के गहरीकरण के 56 कार्य एवं जन भागीदारी से 36 अन्य कार्य इस प्रकार से कुल 92 तालाबों में गहरीकरण का कार्य जन भागीदारी से किए जाने के अच्छे परिणाम आए हैं।
अभियान अंतर्गत इन तालाबों से लगभग दो लाख घन मीटर गाद सिल्ट निकाली जाकर किसानों ने अपने खेतों में डलवाई है। दो लाख घन मीटर गहरीकरण कार्य का यदि मूल्यांकन किया जाए तो इसके लिए लगभग 3 करोड़ रुपए की राशि शासन की व्यय होती जो की ग्रामीणों द्वारा वहन की गई है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत झाबुआ जिले में मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीणा ने द्वारा ग्राम पंचायत मूलथानिया, ग्राम पंचायत भोयरा में तालाब गहरीकरण कार्यका शुभारम्भ किया। जिलेभर में अनेक स्थानों पर जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे है। यहां कलेक्टर नेहा मीणा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर जल संरक्षण कार्यों को किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वाराजल संवर्धन से जुड़े कार्यों के तहत नवाचार का प्रयोग कर सीडबॉल बना कर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम पंचायत नौगांवा के उमरदा में तालाब का जन सहयोग से गहरीकरण एवं गाद निकालने का कार्य जन समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया एवं जल को बचाने की शपथ ली।
ग्राम पंचायत पिपलखुटा में स्टॉप डेम की साफ सफाई अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत रामा के ग्राम पंचायत देवली में वर्षों पूर्व बने बड़े तालाब की जन भागीदारी से गाद निकाल कर गहरीकरण का कार्य किया गया। जिले में जल संवर्धन के कार्यों के लिए जनसहभागिता के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रमदान कर हलमा पद्धति के महत्व को दर्शाने का प्रयास किया गया।
धार जिले में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में नटनागरा तालाब एवं आसपास परिसर की साफ-सफाई कर गाद निकालने का कार्य किया जा रहा है। पीथमपुर स्थित बगदून तालाब के सफाई अभियान में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी गण, आमजन से पूरे उत्साह से सहभागिता की। यहां सामूहिक श्रमदान करते हुए सभी ने जल संवर्धन का संदेश दिया। जिले में अनेक स्थानों पर जल संवर्धन हेतु श्रमदान के कार्य किये जाकर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है। तालाबों, कुओं, बावडियों, चैकडेम आदि के गहरीकरण एवं सफाई अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत खरगोन और उखलदा में तालाब का गहरीकरण किया गया।
पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए खरगोन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत 1263 कार्य किये जा चुके हैं। मनरेगा के अंतर्गत विकासखण्ड बड़वाह में वृक्षारोपण के 40, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 80 तथा 141 अन्य कार्य किये गए हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड भगवानपुरा में वृक्षारोपण के 10, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 95 तथा 73 अन्य कार्य, विकासखण्ड भीकनगांव में वृक्षारोपण के 11, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 89 तथा 101 अन्य कार्य, विकासखण्ड गोगांवा में वृक्षारोपण के 10, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 55 तथा 64 अन्य कार्य, विकासखण्ड कसरावद में वृक्षारोपण के 10, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 27 तथा 01 अन्य कार्य, विकासखण्ड खरगोन में वृक्षारोपण के 02, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 49 तथा 12 अन्य कार्य, विकासखण्ड महेश्वर में वृक्षारोपण के 03, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 25 तथा 79 अन्य कार्य, विकासखण्ड सेगांव में वृक्षारोपण के 09, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 58 तथा 07 अन्य कार्य तथा विकासखण्ड झिरन्या में वृक्षारोपण के 06, जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार 158 तथा 48 अन्य कार्य किये गए हैं। जल गंगा सर्वधन अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड बड़वाह में 143, भगवानपुरा में 459, भीगनगांव में 99, गोगांवा में 113, कसरावद में 104, खरगोन में 130, महेश्वर में 200, सेगांव में 45, एवं झिरन्या में 125 कार्य किये जाना शेष है। इसके अलावा अन्य मदों से विकासखण्ड बड़वाह में 09, भीकनगांव में 08, कसरावद में 19 और विकासखण्ड सेगांव में 16 कार्य जल स्त्रोतों के जीर्णोद्वार के किये जाना है।
बड़वानी जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे ने ग्राम जाहुर ग्राम पंचायत के गड़ीफलिया में स्टेट टाइम की पुरानी बावड़ी के जीणोद्धार के लिए ग्रामीणजनों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए बावड़ी की साफ-सफाई की। पालिका परिषद बड़वानी के तत्वाधान में आशा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से कैनवास पर जल ही जीवन है एवं जल संरक्षण जीवन का रक्षण संदेश देते हुए विभिन्न आकृतिया उकेरी। जनपद निवाली में पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत वझर में हनुमान मंदिर परिसर में भी 80 साल पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वप्रथम बावड़ी में स्टोन मेसेंनीग में आरसीसी कर, बावड़ी को मजबूती प्रदान करते हुए बावड़ी की साफ-सफाई एवं गाद निकालने का कार्य कर, बावड़ी में ऊपर जाली लगायी जाएगी। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका सेंधवा ने कलश यात्रा का आयोजन किया। कलश यात्रा के माध्यम से जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया। यात्रा में नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, उपाध्यक्ष, पार्षदगण सहित नगर पालिका सीएमओं और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
बुरहानपुर जिले में जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जल के महत्व को प्रदर्शित करता यह महत्वपूर्ण अभियान जल की एक-एक बूंद को सहजने का प्रयास है। जिले में जहां एक ओर अनोखी भूमिगत जल प्रणाली कुण्डी भण्डारे के संरक्षण हेतु कार्य-योजना प्रचलित है। वहीं 1 करोड़ 95 लाख की लागत से रेणुका झील का सौंदर्गीकरण, जीर्णोद्धार किया जायेगा। क्षेत्र में वर्षा के जल को सहजने हेतु रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग के लिये भी तैयारियों की जा रही है। जगह-जगह पौधे भी लगाये जा रहे है। ताप्ती नदी के घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। नदियों के किनारें जमे कचरे को जनसहयोग के माध्यम से हटाया जा रहा है। जिले में अभियान को जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागों, संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। ग्राम ईटारिया में ग्रामवासी निस्तार तालाब निर्माण में सहयोग कर रहे है। वहीं नवीन सोकपिट, स्टॉपडैम तैयार किये जा रहे है। जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्ययोजना जनपद पंचायत बुरहानपुर के 403 कार्यों का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें 26 तालाबों की मरम्मत, 1 केएचएस, 21 चेकडैम मरम्मत, 15 स्टॉपडेम मरम्मत, 5 बावड़ियों का जीर्णोद्धार, 8 सार्वजनिक कूप, 120 रिचार्ज पिट, 47 रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग धुलकोट सेक्टर के 67 एवं बोरीबुजुर्ग सेक्टर के 93 जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। खकनार जनपद पंचायत के 357 कार्यों के नवीनीकरण हेतु कार्य-योजना बनाई गयी हैं। जिसमें 160 सोकपिट, 1 स्टॉपडैम, 21 तालाब मरम्मत, 3 निर्मल नीर, 1 बावड़ी एवं 171 रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग कार्य शामिल है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रेणुका झील क्षेत्र में पौधा रोपण हेतु आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, एमआयसी चौयरमेन श्री धनराज महाजन, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता, जनपद सीईओ श्री भूमरकर, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वॉलेंटियर्स सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि रेणुका झील के जीर्णोद्धार हेतु 1 करोड़ 95 लाख रूपये राशि स्वीकृत है, जिससे कार्यों में तेजी मिलेगी। रेणुका झील में पाथवे, फाउन्टेन तैयार करने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। ताप्ती राजघाट पर सफाई अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शनिवार को ताप्ती राजघाट पर साफ-सफाई अभियान आयोजित रहा। मानव श्रृंखला बनाकर घाटों की साफ-सफाई की गई। सामूहिक स्वच्छता की शपथ ली गई।
अलीराजपुर जिले में मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, नव निर्वाचित सांसद श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डॉ. अभय अरिवंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी एवं गणमान्यजन ने संस्कार धाम पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता करते हुए अभियान का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत कानपुर में माताजी मंदिर, आई भराडी जल स्त्रोत नाले पर नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, परामर्शदाता बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन, सरपंच, सचिव, मोबिलाइजर, द्वारा साफ सफाई, स्वच्छता, श्रमदान का कार्यक्रम किया गया। जोबट में प्राचीन बावडी की सफाई की जाकर जीणोद्धार का कार्य किया जा रहा है। बावडी में लगे पीपल आदि के पौधों को निकालकर उनका व्यवस्थित रोपण किया जा रहा है। नगर पालिका अलीराजपुर द्वारा जल संरक्षण पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता दी।
खंडवा जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों एवं जल संरचनाओं का पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण करने को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया जिले की ग्राम पंचायतों में तालाब विस्तारीकरण कार्य, नाला गहरीकरण, नवीन चेकडेम निर्माण, सोख्ता गढ्डे का निर्माण, नाला विस्तारीकरण, तालाब निर्माण, चेकडेम गहरीकरण एवं गाद निकासी, कूप गहरीकरण एवं गाद निकासी, चेकडेम जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण का कार्य किया गया। जल सम्मेलन एवं कलश यात्रा का आयोजन कर जन जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हे। इस अभियान में मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन बाई तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। सामाजिक संस्था, आमजन आदि की सक्रिय सहभागिता अभियान को सशक्त बना रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने बताया कि खण्डवा जिले में जीर्णोद्धार हेतु 206 जल संरचनाओं का चिन्हांकन किया गया। जल संवर्धन, संरक्षण हेतु 523 नवीन कार्य चिन्हित किए गए। चिन्हित संरचनाओं की वर्तमान जलग्रहण क्षमता 14.55 लाख क्यूबिक मीटर है, जिसे बढ़ाकर 60.56 लाख क्यूबिक मीटर किया जायेगा। इस तरह जिले में जलग्रहण क्षमता में वृद्धि 46 लाख क्यूबिक मीटर हो जाएगी।