केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टाग्राम ID हैक कर ली गई है। ऐसे में समर्थकों ने IT सेल को इसकी जानकारी तुरंत दी। दरअसल, एक घंटे में उनकी इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया गया है।
इससे पहले मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। उस समय हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक भाषण वाले पुराने वीडियो अपलोड कर दिए। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10.45 बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अकाउंट हैक किया गया।
ऐसे में समर्थकों को जैसे ही इस बात की खबर मिली उन्होंने तुरंत आईटी टीम को सुचना दी। जिसके बाद 1 घंटे के अंदर ही अकाउंट रिकवर कर लिया गया। अकाउंट हैक कर हैकर्स ने नाम बदल दिया था। सिंधिया की जगह श्रेया अरोरा नाम लिख दिया था।