MP: रतलाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डा. लीला जोशी के पैर छूकर मांगी माफी, जानें वजह

bhawna_ghamasan
Published on:

MP: विधानसभा चुनाव के पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज नीमच रतलाम के दौरे पर पहुंचे। जहां आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में करीब 2 घंटे की देरी से पहुंचने पर उन्होंने संबोधन से पूर्व उपस्थित लोगों से दो बार माफ़ी मांगी वही संबोधन के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पद्मश्री डॉ लीला जोशी को शॉल और श्रीफल से सम्मान करने के बाद पैर छूकर देरी से आने के लिए माफी भी मांगी।

प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियां गिनाई और कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तो मध्य प्रदेश की देश में तीसरा सबसे विकसित राज्य होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि सभी सौ प्रतिशत लोगों के पास घर हो, बिजली हो, पानी हो और डिजिटल सुविधा हो।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना सदा और कहा कि एक परिवार ने देश को 50 सालों तक गरीबी और भ्रष्टाचार में रखा। कांग्रेस के नेता कहते हैं थे कि 1 रुपए में से 15 पैसे ही अंतिम व्यक्ति तक पहुंचते थे, तो क्या सत्ता में रहे कांग्रेस नेताओं के पास बनाई गई संपत्तियों, बंगले, गाड़ियों और विमान में उसे 85 पैसे का योगदान है। कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्ध जनों से संवाद के बाद प्रभारी मंत्री पीयूष गोयल नागदा के लिए रवाना हुए हैं।