Union Budget 2023 : CM Shivraj Singh Chauhan ने की बजट की तारीफ, बोले अमृतकाल में वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है

pallavi_sharma
Updated on:

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने आज का यूनियन बजट पेश किया जिसकी चर्चा देशभर में हो रही हैं. इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन अब तक के बजट भाषण को सुनने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) नेभी बजट पर अपनी प्रति क्रिया दी है सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अमृतकाल में वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है. छूट की सीमा में वृद्धि और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, खपत बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी. यह देश की जीडीपी में उनके निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है.’

ट्ववीट कर की बजट (budget) की तारीफ़

ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लिखा कि, ‘अमृतकाल में आयकर दरों में बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi और वित्त मंत्री @nsitharaman का अभिनंदन करता हूं. यह सही अर्थों में जन भावनाओं का सम्मान कर नागरिकों व राष्ट्र के हित में फैसले लेने वाली सरकार है.’ वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है. बजट में हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. हमारी कोशिश युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की है.

Also Read: सर्दी के इस मौसम में बच्चों में फ्लू और रोटावायरस टीकाकरण से कई बीमारियों में आई कमी

विपक्ष पार्टी कस रही तंज

एक और बजट को लेकर भाजपा अपनी तरफ से खुश है तो वही विपक्ष की भी प्रतिक्रिया आने लगी है आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वित्त मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने सीतारामन के अमृत काल वाले बयान को निशाने पर लेते हुए कहा- ‘न प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई, ना रोजगार मिला, न ही किसानों की एमएसपी तक बढ़ी.आप हमें बताइए, देश में किसी आय दोगुनी हुई, किसके लिए आया अमृतकाल? आम लोगों के लिए अमृत काल कब बरसेगा?

संजय सिंह ने अपने ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) पर तंज कसते हुए कहा कि निर्मला ने आपने बजट भाषण में कहा है कि “अमृतकाल” आ गया है, लेकिन ताजा बजट से कितना “अमृत” बरसेगा देखना बाकी है? न किसानो की MSP बढ़ी, न नौजवानों को रोजगार मिला. ये मोदी जी का अमृत काल है. निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” मैं, उनसे पूछता हूं, ये आय किसकी बढ़ी है, क्या आप इसका जवाब देंगी?

 

 

Also Read: Khelo India Youth Games : मीराबाई बनना चाहती है 14 साल की वेटलिफ्टर आकांक्षा, खेलो इंडिया में दिखाएगी अपना दम