भारतीय महिला टीम ने पहली बार खेले जा रहे अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को सात विकेट से इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत हासिल की है। इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मैच की शुरुआत साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत ने 69 रन का टारगेट 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
Also Read : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री का निधन, ASI ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत
वहीं BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया। भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार जीत हासिल करने में मदद की।