ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री का निधन, ASI ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत

mukti_gupta
Published on:

ओडिशा से इस वक्त बेहद दुखद खबर आ रही है, स्वास्थ्य मंत्री नब दास का इलाज के दौरान निधन हो गया। दरअसल, आज दोपहर को उनपर फायरिंग की गई थी, जिससे उनके सीने में गोली लग गयी थी. जिसके बाद उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन हाल ही में अस्पताल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने से घायल हुए ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई है।

बता दें आज सुबह ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास के ऊपर फायरिंग कर दी थी। यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे की हुई, जब वह एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी थी।

Also Read : इंदौर जिला न्यायलय में पकड़ी गई PFI की महिला जासूस, बोली- हिंदू-मुस्लिम केस की जानकारी PFI को पहुंचाती हूं

घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि अपराध शाखा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा मैं माननीय मंत्री नब दास पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूं। मैं उनपर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। ’’