Ukraine vs Russia big update: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी युद्ध जारी हैं। खबर हैं कि रूस की सेना यूक्रेन के खार्किव शहर में प्रवेश कर चुकी हैं। और लगातार निशाना बना रही हैं। हालांकि रूस का सबसे बड़ा टारगेट यूक्रेन की राजधानी कीव शहर हैं। और रुसी सेना लगातार कीव की तरफ बढ़ रही हैं जिससे यूक्रेन की चिंताए बढ़ गई हैं।
हालांकि यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार(Ukraine’s Deputy Defense Minister Hannah Malayar) ने फेसबुक पोस्ट पर बड़ा दावा करते हुए कहा हैं कि यूक्रेन ने रूस के करीब 4300 सैन्य कर्मियों को मार(Russia lost 4300 soldiers) गिराया हैं। रविवार को यूक्रेन की तरफ से ये भी दावा किया गया कि यूक्रेन ने रूस के लगभग 27 विमान और 26 हेलीकॉप्टर के साथ ही 146 टैंक भी नष्ट कर दिए हैं। जबकि यूक्रेन ने तीसरे दिन के युद्ध के बाद भी दावा करते हुए कहा था कि हमने रूस के 200 से अधिक सैनिकों को बंदी बना लिया हैं।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की(President of Ukraine Vladimir Zelensky) ने अपनी देशभक्ति और मातृभूमि से प्रेम का जबरदस्त परिचय देते हुए कहा था कि रूस की सेनाएं देश की राजधानी कीव से महज कुछ ही दुरी पर हैं, लेकिन हमारी सेना पूरी बहादुरी से रूस की सेनाओं का मुकाबला करेगी और हार न मानते हुए हथियार नहीं डालेगी।