Ukraine vs Russia: यूक्रेन में बंकर में फंसा इंदौर का छात्र, माता-पिता ने सांसद लालवानी से लगाई मदद की गुहार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: February 28, 2022

Ukraine vs Russia: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी युद्ध जारी हैं. खबर हैं कि रूस की सेना यूक्रेन के खार्किव शहर में प्रवेश कर चुकी हैं. और लगातार निशाना बना रही हैं. हालांकि रूस का सबसे बड़ा टारगेट यूक्रेन की राजधानी कीव शहर हैं. और रुसी सेना लगातार कीव की तरफ बढ़ रही हैं जिससे यूक्रेन की चिंताए बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़े – 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकला प्रिंस, नहीं बची जान

वहीं, यूक्रेन में फंसे छात्र बंकर में दिन-रात भूक और प्यास से तड़प रहे हैं. उनके लिए खाने-पीने का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. रोमनिया बॉर्डर पर 2 दिन से भारत वापसी के इंतजार में रुके 20 विद्यार्थियों में इंदौर के विभोर शर्मा भी मौजूद हैं. विभोर के पिता से सांसद शंकर लालवानी आज मुलाकात भी करने जा रहे हैं. परिजनों के फ़ोन पर हुई बात-चित में विद्यार्थियों ने बताया कि तेज धमाकों की वजह से काफी दर का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, सभी 20 छात्रों में से ज्यादातर यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे हैं.

यह भी पढ़े – IND vs SL: IND ने SL का किया सूपड़ा साफ, 16.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

दूसरी ओर, अब भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे सभी भारतियों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. रविवार को यूक्रेन से तीसरी फ्लाइट भारत में पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार, इस तीसरी फ्लाइट में करीब 240 भारतीय मौजूद थे. फ्लाइट के भारत में पहुंचते ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि, “240 भारतीय नागरिकों के साथ ऑपरेशन गंगा की तीसरी फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंच चुकी है.”