Ukraine crisis : ब्रिटेन बैन करेगा रूसी एयरलाइन, रूस को प्रभावित करेंगे ये प्रतिबंध

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 25, 2022

Ukraine crisis : यूक्रेन (Ukraine) के साथ रूस ने अपना वॉर (War) शुरू कर दिया है। ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य हमले की घोषणा के बाद यूक्रेन की कई जगह पर धमाके भी हुए है। खबर मिली है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर आज रूस ने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से धमाके किए। जिसको लेकर अब ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने रूस के राष्ट्रपति को तानाशाह करार दिया है।

साथ ही उन्होंने इस मामले को भी घिनोना साबित कर दिया है। जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ये ऐलान ब्रिटेन अपने हवाई क्षेत्र का रुसी एयरलाइन्स के इस्तेमाल के लिए बैन कर देगा। रूसी एयरलाइन Aeroflot को ब्रिटेन में बैन किया जाएगा।

Must Read : Russia Ukraine War: कीव पर 40 मिनट में बरसे 3 दर्जन मिसाइल, अमेरिकी सीनेटर ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में अब ब्रिटेन भी उतर चुका है। ऐसे में ब्रिटेन की संसद में रूस के खिलाफ ‘सबसे बड़े और सबसे गंभीर प्रतिबंधों’ के लिए लिस्ट जारी की गई है। जिसमें स्वामित्व वाले बैंक वीटीबी की संपत्ति-फ्रीज करने और रूसी बैंकों को ब्रिटेन की वित्तीय प्रणाली से बाहर करने का ऐलान किया गया है।

ये प्रतिबंध रूस को करेंगे प्रभावित –

बताया जा रहा है कि यूके सरकार ने हाल ही में उस राशि की सीमा निर्धारित करने का फैसला किया है। ये रूसी नागरिक अपने यूके बैंक खातों में जमा कर सकते है। साथ ही रूस और निजी कंपनियों को यूके में पैसा सेव करने पर रोक लगा दी गई है। वहीं बोरिस जॉनसन ने इसको लेकर कहा है कि ये व्यापार प्रतिबंध आने वाले सालों में रूस की सैन्य, औद्योगिक और तकनीकी क्षमताओं को प्रभावित करेंगे।