Ujjain: महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन समिति की नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली बैठक

mukti_gupta
Published on:

उज्जैन। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की आयोजन समिति की बैठक ली। मंत्री ने सभी उपसमितियों के संयोजकों से कहा कि महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर शहर के प्रत्येक घर में, मन्दिरों में दीप जलाये जायें। व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में रोशनी की जाये। घरों में रंगोलियां बनाई जायें।

उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अपने घरों में सजावट करने एवं दीये जलाने के निर्देश दिये और कहा कि जिस व्यक्ति की जैसी क्षमता है, वे अपनी क्षमता के अनुसार उत्सव मनायें। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन पूरे प्रदेश के लिये एक हर्ष का विषय है। महाकाल लोक का लोकार्पण एक धार्मिक कार्यक्रम है। सभी व्यक्ति सामंजस्य बनाकर कार्य करें। कहीं विवाद की स्थिति न हो। उन्होंने समितियों को सौंपे गये दायित्वों की जानकारी ली।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लोकार्पण अवसर पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिये डेढ़ लाख भोजन पैकेट तैयार करने के निर्देश दिये और कहा कि आने-जाने वाले रास्तों पर काउंटर लगाकर भोजन पैकेट वितरित किये जायें। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त रहेगा। सभी सेक्टर में पेयजल के लिये टेंकर एवं केन की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि सभास्थल के बाहर पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सभास्थल के दोनों ओर पानी की व्यवस्था की जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के लिये रूट चार्ट के अनुसार व्यवस्था बनाने की जानकारी दी।

वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर प्रदेश एवं जिलेवासियों में अपार उत्साह है। सभी मन्दिरों में दीये जलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोकार्पण का अवसर जिलेवासियों के लिये सौभाग्य एवं गर्व की बात है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। उन्होंने सभी लोगों से उत्साह एवं जिम्मेदारी से एक टीम की तरह काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करें कि महाकाल लोक का कार्यक्रम एक सफल आयोजन रहे।

Also Read: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 16 अक्टूबर तक इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना की व्यक्त

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि पार्टी कार्यालय में भी रोशन की व्यवस्था की जाये और वाट्सअप, फेसबुक एवं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।