महाकालेश्वर मंदिर में आरती के दौरान हंगामा, सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट! Video Viral

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 26, 2024

उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 24 मार्च होलिका दहन के दिन आरती के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि, सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालु रेलिंग कूदकर नंदीहाल से दर्शन करना चाहता था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को पीटा। मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।

इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। महाकालेश्वर मंदिर में मारपीट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। मारपीट का वीडियो अब दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।