बाबा महाकाल के दरबार पहुंची टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना (simran khanna), कहा अनुभव को शब्दों में कह पाना मुश्किल

pallavi_sharma
Published:

महाशिवरात्रि नजदीक है ऐसे में बाबा के भक्तो का ताँता उज्जैन में लगना शुरू हो गया है आम हो या खास बाबा के दर्शनों के लिए उज्जैन पहोच रहा है हाल ही में कई फिल्म अभिनेताओ ने भी उज्जैन में बाबा के दर्शन का लाभ लिया इसी कड़ी में मशहूर टीवी कलाकार सिमरन खन्ना बुधवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने पहोची एक्ट्रेस ने नंदी हाल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए, जिसके बाद उन्होंने गर्भगृह से पूजन अभिषेक किया।

एक्ट्रेस ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं बाबा महाकाल की परम भक्त हूं। बाबा महाकाल के दर्शनों से ही सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, लेकिन मंदिर में होने वाली भस्म आरती के अनुभव को शब्दों में कह पाना मुश्किल है। इसका अहसास सिर्फ भस्म आरती में शामिल होकर ही मिल सकता है।

जानकारी के लिए बता दे की एक्ट्रेस सिमरन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘परमावतार श्री कृष्णा’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘उड़ान सपनों की’, ‘अजूनी’ जैसे टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभा चुकी है।

कई कलाकार पहोच चुके है बाबा के दरबार में

महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से ही बाबा महाकाल के दरबार में कई कलाकार हाजिरी लगा चुके हैं। बीते दिनों परिणिति चौपड़ा, शेखर सुमन, अनुपम खेर, रुपाली गांगुली ने भी बाबा महाकाल के दरबार में हाज़री लगाई थी।

Also Read: संगीत सेरेमनी में “बोले चूड़िया” गाने पर जमकर नाची Kiara Advani, वीडियो हुआ Leak