पिता को गोद में उठाकर उज्जैन के सरकारी अस्पताल पहुंचा बेटा, कर्मचारी देखते रहे तमाशा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2024

Ujjain News : उज्जैन जिला चिकित्सालय से आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने अस्पताल पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल, उज्जैन के सरकारी अस्पताल में आज सुबह एक वृद्ध मरीज को उसके बेटे द्वारा पीठ पर लादकर ओपीडी तक ले जाना पड़ा। यह तमाशा अस्पताल के कर्मचारी देख रहे थे लेकिन किसी ने उसकी मदद तक नहीं की।

गोविंद चौधरी 60 वर्ष निवासी मकड़ावन पलसोड़ा कल शाम साइकिल से खेत पर जाते समय साइकिल फिसलने से गिरकर घायल हुआ। पैर में गंभीर चोंट लगने पर सुबह उसका बेटा मदन चौधरी 25 वर्ष बस से पिता को जिला चिकित्सालय लेकर आया और सीधे ओपीडी में गया।

पिता को गोद में उठाकर उज्जैन के सरकारी अस्पताल पहुंचा बेटा, कर्मचारी देखते रहे तमाशा

वहां बैठे कर्मचारियों ने मदन चौधरी को बताया कि अपने पिता को इमरजेंसी में ले जाओ। पिता को पैर में गंभीर चोंट होने के कारण उसने कंधों पर लादा और इमरजेंसी में ले गया।