बेटे संग बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, चांदी द्वार से दर्शन कर चढ़ाया जल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 28, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार गोविंदा फिल्मों से दूर होने के बाद भी आज चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बता दें कि, उनके बेटे जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। पूरा परिवार हमेशा एक साथ में नजर आता है, लेकिन हाल ही में कुछ तस्वीरें गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन कि सामने आई है।

जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों को सिंपल वेशभूषा में देखा गया। इतना ही नहीं दोनों ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और ध्यान भी लगाया। अनीता आहूजा और यशवर्धन की पूजा-अर्चना पंडित रमन त्रिवेदी द्वारा सम्पन्न करवाई गई।

बता दें कि, गोविंदा की पत्नी सुनीता और बेटे यशवर्धन ने पहले अपनी मनोकामना को लेकर संकल्प लिया। चूंकि गर्भ गृह बंद था, इसलिए दोनों ने नंदी हॉल और चांदी द्वार से दर्शन किए और जल भी चढ़ाया। गोविंदा का परिवार काफी ज्यादा धार्मिक है पहले भी गोविंदा के परिवार के सदस्य बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए आ चुके हैं।

गौरतलब है कि, जब पिछली बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बाबा महाकाल के दरबार में आई थी तब काफी ज्यादा बवाल मच गया था। क्योंकि वह गर्भ ग्रह में पर्स लेकर पहुंच गई थी। जबकि बाबा महाकाल के दरबार में गर्भग्रह में कोई भी व्यक्ति पर्स या फिर कोई अन्य सामग्री लेकर नहीं जा सकता है।