उज्जैन में फिर बड़ा हादसा होने से टला, महाकाल मंदिर के सामने बने रेस्टोरेंट में लगी आग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 28, 2024

Ujjain News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आगजनी की घटना एक बार फिर सामने आ रही है। बताया जा रहा है महाकाल मंदिर के सामने बनी एक रेस्टोरेंट के तलघर स्थित किचन में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि किचन की चिमनी से निकलकर आग का धुंआ ऊपर उठने लगा तब लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट में लगी आग के कारणों का पता लगाया।

हालांकि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। न ही किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आगे बुझाने का काम शुरू किया, उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

उज्जैन में फिर बड़ा हादसा होने से टला, महाकाल मंदिर के सामने बने रेस्टोरेंट में लगी आग

महाकाल मंदिर से मात्र 200 मीटर की दुरी पर लगी थी आग

बता दे कि इस आग से एक बार फिर महाकाल मंदिर में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि ये रेस्टोरेंट महाकाल मंदिर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सामने ही बना हुआ है। गौरतलब है कि बीतें दिनों होली पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ने से आग भपक गई थी, जिसमें पुजारी-भक्त समेत लगभग 14 लोग आग में झुलस कर घायल हो गए थे।

इस होटल में लगी आग

जानकारी के लिए आपको बता दे कि जिस होटल में आग लगी है वह महाकाल मंदिर के एक दम सामने 200 मीटर की दूरी पर ही बनी हुई है, उसका नाम शिवम रेस्टारेंट बताया जा रहा है। फिलहाल थाना महाकाल पुलिस बल मौके पर पहुंच चूका है। साथ ही प्रशासनिक अमला एवं फायर एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट चुके हैं, ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।