इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पत्नी अनुष्का संग पहुंचे Virat Kohli, भस्मार्ती में हुए शामिल

pallavi_sharma
Updated:

Ujjain: आज सुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के आँगन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दर्शन करने के लिए पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का बाबा महाकाल की भस्म आरती (Bhasmarti) में शामिल हुए, इस दौरान दोनों ने आम दशनार्थियों की तरह ही नंदीहाल में बैठ कर बाबा महाकाल की आरती की जिसके बाद गर्भ गृह से बाबा का पूजन-अभिषेक किया गया, लगभग 10 से 15 मिनट दोनों ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पूजन-अभिषेक किया वही महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के गर्भ में अभिषेक करने के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए विराट धोती और अनुष्का शर्मा ने राइटिंग वियरिंग की थी। पूजन अभिषेक के बाद दोनों काफी समय तक मंदिर प्रांगण में घूम रहे हैं और बाद में इंदौर के लिए रवाना हो गए।

इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पत्नी अनुष्का संग पहुंचे Virat Kohli, भस्मार्ती में हुए शामिल

Also Read: बाबा महाकाल के दरबार में पत्नी संग पहुंचे Akshar Patel, भस्मारती में हुए शामिल

Virat Anushka बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल.

गौरतलब है की इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची थी, इस दौरान यह तीसरा कपल है जो विश्व प्रसिद्ध भस्मारती में जोड़े के साथ शामिल हुआ इससे पूर्व अक्षर पटेल व मेहा और केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी इसी दौरे के दौरान उज्जैन पहुंच बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए एवं पंचामृत अभिषेक किया था वर्तमान में आधी से ज्यादा इंडियन क्रिकेट टीम बाबा महाकाल में गहरी श्रद्धा रखती है, इससे पहले बीते माह में वनडे टी20 के दौरान इंदौर पहुंची टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव भी भस्मारती में शामिल हुए थे.

इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पत्नी अनुष्का संग पहुंचे Virat Kohli, भस्मार्ती में हुए शामिल

Also Read: बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे KL Rahul-Athiya Shetty, भस्म में हुए शामिल, गर्भगृह में की पूजा