Ujjain : मध्यप्रदेश में जब से नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ली है और अपना पदभार संभाला इसके बाद से ही वह लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले दिन ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर और खुले में बिकने वाले अंडे मांस मच्छी को बंद करवाने के निर्देश दिए थे, ऐसे में अब इस निर्देश का पालन भी होने लगा है।
दरअसल, हाल ही में कुछ तस्वीर और वीडियो ऐसी सामने है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं खुद लोग ही अपनी सहमति से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाते हुए नजर आ रहे हैं, जानकारी के अनुसार इस निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सभी धर्म/समाज के गुरु व प्रतिनिधियों की बैठक ली।
मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करने के लिए अवधिकारी सड़कों पर भी उतर आए हैं और निर्देश का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में उज्जैन शहर/ग्रामीण क्षेत्रों के नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारीगण द्वारा हिंदू, मुस्लिम एवं सिख समाज के धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियों की बैठक ली, वहीं समझाइश के बाद धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियों द्वारा पूरा सहयोग करते हुए। अपने-अपने धर्म स्थलों से स्वयं लाउड स्पीकर निकलवाए।