उज्जैन कलेक्टर ने शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के लिए किया रामघाट दत्तअखाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण, दिए ये दिशा निर्देश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 9, 2023

उज्जैन। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत उज्जैन के शिप्रा तट पर महाशिवरात्रि 18 फरवरी के दिन 21लाख दीपों का प्रज्वलन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में आज कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक अमले के साथ शिप्रा तट के रामघाट एवं दत्तअखाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष पाठक ने गत वर्ष की गई व्यवस्थाओं एवं वर्तमान तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्मार्ट सिटी सीईओ पाठक ने दीपों के लिए घाटों पर बनाए जाने वाले ब्लॉक्स एवं राम घाट पर बनने वाले मुख्य मंच तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बताया।

Also Read : बिजली की डबल पैंथर लाइन से होगी G20 सम्मेलन के लिए सप्लाई

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए हैं कि शिप्रा के दोनों ओर के घाटों पर रोशनी करने के लिए अभी से नगर निगम द्वारा व्यवस्था की जाए । साथ ही उन्होंने घाटों की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई के लिए भी कहा हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के लिए लगने वाले वालंटियर एवं शासकीय अमले के ड्यूटी आर्डर भी 13 फरवरी तक जारी करने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह ,एडीएम संतोष टैगोर ,एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।