Ujjain : टीकाकरण से बचे लोगों के लिए आशीष सिंह का नया अभियान, अब घर-घर खड़केगी कुंडी

Pinal Patidar
Updated on:
ujjain news

Ujjain : उज्जैन में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते उज्जैन जिले में कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) अब घर-घर कुंडी खड़काएगें। दरअसल, जिले के 57 अधिकारियों को घर-घर जाकर दस्तक देना होगी और साथ ही प्रत्येक अधिकारी को न्यूनतम 30 घरों में जाकर इस महा अभियान को पूरा करना होगा। बता दें इस महा अभियान के तहत आने वाले 5 दिनों में टीकाकरण के बचे सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें – नरेंद्र सलूजा ने CM शिवराज पर कसा तंज, ट्वीट कर कहीं ये बात