दक्षिणी दक्षिण कोरिया (South Korea) में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां वायु सेना के दो ट्रेनर फाइटर जेट की आपस में टक्कर होने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1:36 बजे राजधानी सियोल से करीब 440 किलोमीटर दूर साचेन शहर में ये हादसा हुआ है।
इसमें दो दक्षिण कोरियाई वायु सेना केटी -1 ट्रेनर फाइटर जेट आपस में टकरा गए जिसके चलते ये बड़ी दुर्घटना हुई। कहा जा रहा है कि ट्रेनिंग के चलते हवा में ये जेट आपस में टकरा गए। ऐसे में 3 लोगों की इसमें जान छोले गई है।
Must Read : Indore में फिर हुई रैगिंग, सीनियर ने सहपाठियों के हाथों छात्रों को पिटवाया, 3 घायल
वहीं तत्काल घटनास्थल पर तीन हेलीकॉप्टर, 20 गाड़ियां और दर्जनों आपातकालीन कर्मियों को भेजा गया। इस टक्कर की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं। दरअसल, जनवरी 2022 में दक्षिण कोरियाई वायु सेना के पायलेट की मौत हो गई थी। तब भी F-5E फाइटर जेट एक पहाड़ से टकरा गया था।