काबुल एयरपोर्ट के पास लगातार 2 ब्लास्ट, 13 की मौत, कई घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 26, 2021

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत, अमेरिका समेत कई देश बड़े स्तर पर रेस्क्यू मिशन चला रहे हैं। जिसके चलते लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने का काम काफी तेजी से जारी है। इस बीच आज शाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो दिल दहला देने वाली है। दरअसल, काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को धमाका हुआ है। अल जजीरा के अनुसार, धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। ब्लास्ट एयरपोर्ट के पास बने बरून होटल के पास में हुआ है, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे।

Also Read: शिवराज बोले – थैलेसीमिया बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता है

वहीं, ब्लास्ट के बारे में पूरी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी दी गई है। वहीं पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे ब्लास्ट का अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते अब खबर आ रही है कि, एयरपोर्ट के पास ही दूसरा धमाका भी हो चूका है। सुबह से ही काबुल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी था जिसके बाद अब शाम को एक के बाद एक धमाके हुए। वहीं धमाके में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए है और बच्चे समेत 13 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।