नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने आखिरकार भारत में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ‘Twitter blue’ लॉन्च कर दिया है। भारत में रहने वाले ट्विटर यूजर्स जो ब्लू टिक चाहते हैं उन्हें अब हर महीने ब्लू टिक रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। भारत में ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति महीना और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीना चुकाना होगा।
अगर ट्विटर वेब यूजर्स साल भर का सब्सक्रिप्शन लेते है तो उन्हें डिस्काउंट मिलेगा और 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अभी एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज एक समान है।
Also Read – दिल्ली शराब घोटाला: गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने के आरोप में चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी गिरफ्तार
Twitter blue कि सुविधाएं
आपको बता दे कि, एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही इसमें काफी सारे बदलाव किए हैं। ट्विटर ब्लू को पिछले साल नया रूप दिया गया था, उपयोगकर्ताओं को कई नई सुविधाएँ प्रदान करता है। अब भारत में भी ट्विटर यूजर्स के लिए इस ट्विटर ब्लू टिक की शुरुआत कर दी गई है, जिसके लिए लोगों को हर महीने चार्ज देना होगा। ये सर्विस लेने वाले यूजर्स 4,000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकेंगे।
ब्लू टिक के लिए पैसे देने पर आप लोगों को ना केवल ब्लू टिक मिलेगा बल्कि और भी कई सुविधाओं का फायदा दिया जाएगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक भी दिया जाता है। इसके साथ यूजर्स को ट्विट एडिट करने, लंबे और 1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क मिलेगा। इसके अलावा ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ऐड्स देखने को मिलते है या मिलेंगे।
Also Read – बर्फीली वादियों में पति Nick Jonas संग रोमांटिक हुई Priyanka Chopra, कोजी लम्हों की तस्वीरें हुई वायरल