अब तिरुपति मंदिर में लड्डू विवाद के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं, हर दिन तिरुपति मंदिर में 8-9 लाख लड्डू बनाने की तैयारी टीटीडी ने की है। आने वाले ब्रह्मोत्सव को लेकर भी बड़ी बातें सामने आई हैं।
एनिमल फैट को लेकर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में शुरू हुआ विवाद अब पूरे देश में चर्चा में है। आंध्र प्रदेश के सीएम और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने गंभीर आरोप लगाए थे। पूरा विवाद जिसके बाद शुरू हुआ। उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार के दौरान जिस कंपनी के जिम्मे लड्डू बनाने के लिए घी सप्लाई करने की जिम्मेदारी थी, उसमें एनिमल फैट मिला हुआ था।
सरकार ने इस विवाद के सामने आने के बाद घी सप्लाई के लिए नई कंपनी को ठेका दिया है। अब मंदिर में नंदिनी ब्रांड का घी लड्डू बनाने के लिए सप्लाई किया जाएगा।(TTD) ने संकल्प लिया है कि तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में लड्डुओं को पूरी शुद्धता के साथ बनाया जाएगा। बता दें कि नंदिनी KMF का प्रसिद्ध ब्रांड है। इस घी को पोटू के नाम से भी जाना जाता है।