मलावन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रक ने पीछे से एक कैंटर को टक्कर मार दी। इस कैंटर में सवार गाजियाबाद से महाकुंभ जा रहे 8 साधु घायल हो गए। हादसे के बाद अन्य साधुओं ने हंगामा करते हुए इसे साजिश करार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभाला, और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
गाजियाबाद जिले के शिवधाम थाना क्षेत्र के बेबसिटी निवासी यति रामस्वरूप गिरी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ कैंटर से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। हम सभी गाजियाबाद के डासना मंदिर में गुरु यति नरसिंहानंद का आशीर्वाद लेकर धर्मसंसद में भाग लेने के लिए निकले थे। मलावन थाना क्षेत्र के गांव सेंथरी के पास हाईवे पर गुरुवार रात हमने अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था। उसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने आकर टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर में सवार मैं, साधु सनोज शास्त्री, पवन रावत, अभयानंद, सिकंदरा, रमेश, वीरेंद्र और राय सिंह घायल हो गए।
साजिशन हमला या दुर्घटना? उठ रहे कई सवाल
इसके बाद साधुओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ साधु विरोध स्वरूप सड़क पर लेट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला इस्लामिक संगठन द्वारा साजिश के तहत करवाया गया है। साधुओं ने बताया कि हाल ही में हरिद्वार में धर्मसंसद का आयोजन होना था, जिसमें उनके गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद आयोजक थे। उस समय इस्लामिक संगठनों ने उन्हें मारने वाले को 1600 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके अलावा, तुर्की जैसे छोटे देश ने भी उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया था। साधुओं का दावा है कि इसी साजिश के तहत उनके वाहन को टक्कर मारी गई ताकि वे महाकुंभ में हिस्सा न ले सकें। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में सामने आई ट्रक की कंपनी का नाम
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सभी साधुओं का उपचार सफल रहा और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। जांच में पता चला कि जिस ट्रक ने टक्कर मारी, वह नोएडा स्थित विप्रा इंटरनेशनल कंपनी से संबंधित है और पिछले 25 वर्षों से उनके पास पंजीकृत है। ट्रक के मालिक प्रशांत जैन हैं और वह सामान लेकर लखनऊ जा रहा था। प्रारंभिक जांच में किसी इस्लामिक संगठन की संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिले हैं। साधुओं द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस गहराई से जांच कर रही है।